देहरादून। टिहरी जिले की सकलाना पट्टी के क्यारा गांव के समीप एक कार के गहरी खाई में गिरे होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल रैस्क्यू कर दो लोगों को बचा लिया। कार सवार नोयडा से घूमने के लिये आये थे। सकुशल बचाने पर दोनों पर्यटकों ने पुलिस का धन्यवाद किया है, पर्यटकों में एक महिला एवं एक पुरूष है। सोमवार को प्रातः करीब 3:00 बजे डायल 112 के माध्यम से चौकी कुमाल्डा को सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम क्यारा पट्टी सकलाना के पास एक मारुती स्वीफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लटकी है जिसमें दो व्यक्ति सवार थे ।
सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी कुमाल्डा मय पुलिस बल एवं राहत/बचाव सामग्री के मौके पर पुहंचे तथा एडीआरएफ देहरादून से समन्वय स्थापित कर उन्हे भी मौके पर बुलाया गया, तो पाया कि एक स्वीफ्ट कार जिसमें नोयडा से आये हुये दो पर्यटक सवार थे अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लटकी हुयी है। तथा कार के दरवाजे लॉक हैं केवल ड्राईविंग सीट का दरवाजा ही गहरी खाई की ओर खुल रहा है, एसडीआरएफ एवं जनपद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुये रस्सियों की मदद से कार में सवार युवक एवं युवती को सकुशल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया तत्पश्चात आपदा उपकरणों की सहायता से वाहन को भी सड़क मार्ग तक लाया गया ।
मृत्यु के इतने करीब होने पर भयभीत पर्यटकों ने टिहरी पुलिस द्वारा किये गये त्वरित सकुशल रेस्क्यू के लिये टिहरी पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त करते हुये कोटि-कोटि धन्यवाद किया गया ।
रेस्क्यू किये गये पर्यटकों का विवरणः-
1. अमित पुत्र श्री रमेश चंद्र शरण निवासी 29 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर 51 B-30 नोएडा उ0प्र0 ।
2. आयुषी झा पुत्र श्री प्रदीप झा निवासी किंग्स पार्क सोसायटी ओमेगा नोएडा उ0प्र0 ।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
1- उ0नि0 विनोद कुमार
2- आरक्षी कुलदीप
3- आरक्षी नतराम जोशी
(समस्त चौकी कुमाल्डा टि0ग0)
4- एसडीआरएफ देहरादून