![](https://sarthakprayash.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220208-WA0000-780x470.jpg)
प्रतापनगर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव देवी सिंह पंवार ने कांग्रेस की प्रथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है, उन्होंने यह कदम कांग्रेस के थिंक टैंक एवं दिग्गज नेता जोत सिंह बिष्ट द्वारा कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद उठाया, उन्होंने कहा कि वह संघर्षशील आर पंचायतों के अनुभवी व्यक्ति रहे आदरणीय जोत सिंह बिष्ट जी के फैसले से सहमत हूं भले ही देर हो गई है मगर देर आए दुरुस्त आए मैं भी आज आपके साथ सभी पदों से एवं कांग्रेस पार्टी के सदस्य से अपने आप को अलग कर रहा हूं आज से मैं अपने को भी कांग्रेस से स्वतंत्र कर रहा हूं आदरणीय बिष्ट जी ने मुझे भी प्रेरणा स्रोत बनाया आप जैसे संघर्षशील व्यक्ति को मैं भी नमन करता हूं मैं भी किसी को दोष न देकर अपने को ही दोषी मानते हुए मैंने संभवत गलत फैसला लिया होगा जब मैं कांग्रेस में शामिल हुआ था।