
श्री गंगा विश्व शांति सद्भावना एवं भागवत महापुराण कथा समिति डांग उत्तरकाशी की ओर से दिनांक 8 जुलाई से 14 जुलाई तक गंगा भागवत कथा का आयोजन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है आज कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर विश्व शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय देवी देवताओं के सानिध्य में यज्ञ की पूर्णाहुति की गई इस अवसर पर ब्रह्म ऋषि राष्ट्रीय संत डॉ दुर्गेश आचार्य जी ने का है कि हर साल की भांति इस साल भी गुरु पूर्णिमा से पहले गंगा कथा का आयोजन किया गया मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए हिमालय वासियों का विशेष कर्तव्य है मां गंगा के दर्शन गंगास्थान गंगा पानी पीने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं वह लोग सौभाग्यशाली हैं जो गंगा तट पर निवास करते हैं गंगा तट पर कथा श्रवण करने से एवं मंत्र जाप हवन यज्ञ करने का हमारे शास्त्रों में महत्व बताया गया है महाराज जी ने सभी लोगों से अपील की है कीवी किसी भी प्ररकार का कचडा नदी में न फैके
कथा श्रवण करने के लिए क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लोक नृत्य यहां आते हैं आज पूर्णाहुति के अवसर पर गायत्री परिवार निर्मल गंगा जन अभियान के जनपद संयोजक चंद्रप्रकाश बहुगुणा पूर्व मुख्य ट्रस्टी गायत्री परिवार अजय प्रकाश बडोला ने लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने की अपील की व गायत्री परिवार के विचारों बताया इस अवसर पर पंडित चंद्रशेखर नौटियाल कृष्ण बालक मिश्रा पंडित जी दिनेश नोटियाल देवेंद्र नाथ महेंद्र नौटियाल दिवाकर भट्ट रविंद्र देवी ठाकुर गुसाईं मनोज पवार शिवाय मनोज कुमार राधाबल्लभ दिनेश नौटियाल उतम गुसाईं पारेशव सैमवाल आदि ने भाग लिया