उत्तराखंड
हेलंग प्रकरण : उत्तरकाशी में गरजे लोग दिया ज्ञापन
उत्तरकाशी| हेलंग में हुई दुर्भावना पूर्ण घटना की उत्तरकाशी के जागरूक व समाज के प्रति जिम्मेदार लोगों ने मिल कर भर्त्सना की व घटना में लिप्त अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाप कार्यवाही मांग करते हुए उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में किसान नेता चतर सिंह,रमेश कुड़ियाल, दिनेश सेमवाल प्रदेश सचिव आम आदमी पार्टी, दीपक रमोला डायरेक्टर ॐ ग्रुप ओर्गनिजेशन, बुद्धि सिंह कुमाई,प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी ,तरुण बिजलवाण ,प्रताप सिंह बिष्ट संघर्ष कल्पना ठाकुर जनजाति महिला कल्याण,संदीप उनियाल रेणुका समिति अब्बल सिंह असवाल फूल सिंह दिनेश भट्ट आदि मौजूद रहे।