राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविध्यालय उत्तरकाशी में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने स्थानांतरण के उपरांत नवागंतुक डॉ मधु थपलियाल का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रोफेसर क्लब के सचिव डॉ एम पी एस राणा ने डॉ थपलियाल और अटैचमेंट में कॉमर्स विभाग में आयी डॉ नीतिज्ञा वर्मा का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने डॉ थपलीयाल को पुष्पगुछ प्रदान कर सम्मानित किया।
डॉ नीतिज्ञा वर्मा का प्रो वसंतिका कश्यप ने पुष्पगुछ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रो ममगाईं ने अपनी लिखी पुस्तक डॉ थपलियाल को भेंट की। कार्यक्रम में डॉ ऋचा बधानी, डॉ रमेश, डॉ परमार, डॉ आकाश मिश्र, डॉ पैनुली आदि ने दोनों नवागंतुकों को उत्तरकाशी महाविद्यालय जॉइन करने पर बधाइयाँ दी। प्राचार्य प्रो सविता गैरोला ने कहा कि डॉ थपलियाल के आने से महाविद्यालय विज्ञान एवं रिसर्च के क्षेत्र में नये आयाम तय करेगा। डॉ थपलियाल हमारे कॉलेज की पूर्व प्रतिभाशाली छात्रा रही हैं तथा सामाजिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक रूप से महाविद्यालय को सहयोग करेंगी। डॉ थपलियाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह पहाड़ से जुड़ी हैं और पहाड़ के लिए अपना पूरा सहयोग देंगी। इस अवसर पर डॉ नंदी गड़िया, डॉ विनीता, डॉ कमल बिष्ट, डॉ विश्वनाथ, डॉ तिवारी, डॉ बचन लाल, डॉ खनडुरी, डॉ रुचि , डॉ जय लक्ष्मी रावत, डॉ सृष्टि आदि सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।