Dinesh Bhatt
उत्तरकाशी। संवेदना समूह द्वारा नंवाण कार्यक्रम किया गया जिसमें लोकगीत, लोकनृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। लोकनृत्य में मैं आशीष कोहली ग्रुप प्रथम, द्वितीय विश्वनाथ डांस ग्रुप ,तृतीय नटराज डांस ग्रुप। लोकगीत में स्वाति नौटियालप्रथम, दुतिय कोमल, तृतीय रोहित भंडारी रही। जिलाधिकारी आशीष रोहिला विश्वनाथ मंदिर के महंत जयेंद्र पुरी , उर्मिला सेमवाल श्री पांच मंदिर गंगा समिति की ओर से उपस्थित रही तथा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। लोकनृत्य प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ अजीत पंवार, गंगा डोगरा, राजाराम भट्ट तथा लोकगीत के निर्णायक डॉ दिवाकर बोध, साधना जोशी, ओमप्रकाश सेमवाल रहे।