ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह की अगुवाई में सभी फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों, अधिकारियों व अन्य कार्मिकों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। रविवार (2 अक्टूबर) को एम्स संस्थान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि राष्ट्रपिता के जीवन दर्शन को हम सभी को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों से महात्मा गांधी के स्वच्छ जीवन के संकल्प को साकार करने के लिए वर्तमान सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को साकार करने का संदेश दिया। संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल ने कहा कि स्वच्छता से ही हम स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत कुछ विभागों का निरीक्षण किया गया था, जिसमें आईसीयू वर्ग में नीकू, ओटी वर्ग में जनरल ओटी, आईपीडी वर्ग में आर्थो वार्ड व एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल अव्वल रहे। महापुरुषों की जयंती के अवसर पर एम्स परिसर में कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डा. मीनू सिंह की अगुवाई में सभी लोगों ने सघन स्वच्छता अभियान भी चलाया।
इस अवसर पर डीन प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, एम एस डा. संजीव मित्तल, डीन रिसर्च डा. वर्तिका सक्सेना, प्रो. अमित गुप्ता, डा.गीता नेगी, डा. नीलम कायस्था,डा.रजनीश अरोड़ा, डा.अजीत सिंह भदौरिया, डा.पूजा भदौरिया, डा. विनोद, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, प्रशासनिक अधिकारी गौरव बडोला, पीपीएस विनीत, अजय गुप्ता, सुभाष चौहान आदि मौजूद थे।