उत्तराखंड

नगरपालिका परिषद टिहरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ

नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा आज श्री के . के. मिश्रा जी अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री राजेश नौटियाल, उपजिला अधिकारी एवं प्रशासक नगरपालिका परिषद टिहरी श्री संदीप कुमार, संघ के जिला प्रचारक श्री पारस जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री मस्ता सिंह नेगी, माननीय विधायक श्री किशोर उपाध्याय जी के प्रतिनिधि श्री सुरेश तोपवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री विनय सेमवाल एवं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रवीर सिंह नेगी की गरिमामय उपस्थिति में पालिका क्षेत्र अंतर्गत के सेक्टर 5a के समीप हरेला पर्व के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पालिका के अधिशासी अधिकारी श्री मोहम्मद कामिल एवं पालिका के समस्त कार्यालय एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे इसके साथ ही कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया उक्त कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता श्री टी . टी. राणा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन टिहरी गढ़वाल एवं श्री अजयवीर चंद्र रमोला जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संगठन टिहरी गढ़वाल द्वारा भी उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। उप जिलाधिकारी टिहरी द्वारा अपने संबोधन में अवगत कराया गया कि नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा हरेला पर्व के शुभ अवसर पर संपूर्ण नगर क्षेत्र में 3000 फलदार एवं छायादार वृक्ष आरोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसका शुभारंभ आज प्रारंभ हो चुका है और इसको निरंतर किया जाएगा जिसके लिए सभी लोगों से अनुरोध किया गया कि आप सब अपने आसपास के क्षेत्र में एक वृक्ष अवश्य लगाए और पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर एवं प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उक्त कार्यक्रम में पालिका के सफाई निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह नेगी श्री आशीष तोपवाल, श्री शिव सिंह सजवान,श्री मनोज राणा, सिटी मिशन मैनेजर श्री अरविंद जोशी,सामुदायिक संगठनकर्ता श्रीमती अनीता नेगी, श्री चरण सिंह नेगी, श्री सुनील भंडारी, श्री तेग सिंह रावत, श्री परमवीर चौहान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button