अखिल भारतीय महाकर्म फाउंडेशन ट्रस्ट व विज्ञान भारती दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ भब्य कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा स्थित अखिल भारतीय महाकर्म फाउंडेशन ट्रस्ट व विज्ञान भारती दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में युवा विकास प्रकल्प श्रृंखला का सप्तम सामाजिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम, 16 अक्टूबर २०२3 को माँ कुटीर, पी 3, ग्रेटर नोएडा में भब्य रुप से आयोजित हुआ- जिसमें स्कूली युवा छात्रों हेतु जी के क्विज, निबंध, खेल प्रतियोगितायें पूर्व में 15 अक्टूबर, 2023 को संपन्न की गई।
इसके अलावा नवरात्रि महोत्सव द्वितीया तिथि के विशेष शुभावसर पर ग्रेटर नोएडा में ही 16 अक्टूबर 2023 को भी संगीत केन्द्रित नृत्य, गाना- बजाना व रंगारंग कार्यक्रम भी किये गए जिसमें 60 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
तदनंतर इस मुख्य कार्यक्रम का पुरस्कार समारोह सायं 16 अक्टूबर को ही शिक्षाविद् विज्ञानी डा. डी पी भट्ट, अध्यक्ष, विज्ञान भारती दिल्ली व महाकर्म फाउंडेशन व डा. महेश शर्मा, मान. लोकसभा सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री व अध्यक्ष, कैलाश ग्रुप आफ हास्पिटलस् की भौतिक उपस्थिति न होने के बावजूद उनका डिजिटल तरह से / गरिमामई सकारात्मक वाइब्रेसनस् द्वारा हम सबको मुख्य आतिथ्य प्राप्त हुआ,ऐसा डा. भट्ट ने संबोधन में बताया। श्रीमती अंजू रानी व टीम के प्रारंभिक स्वागत क्लासिकल/माडर्न मिश्रित ईश्वरीय नृत्य के बाद आयोजकों ने विज्ञानी अध्यक्ष, विज्ञान भारती दिल्ली, डा. डी पी भट्ट व अतिथि लेखक, श्री अनिल वशिष्ठ का महाकर्म फाउंडेशन की तरफ से अभिषेक किया तदनंतर डा. भट्ट ने अपने स्वागत अभिभाषण में ट्रस्ट के उद्देश्यों के साथ इस कार्यक्रम के फोकस विंदु यानि गाँव केंद्रित आध्यात्मिक माडल व सतत् विकास पर विचार ब्यक्त किए और आज के बहुचर्चित सतत् विकास की सामाजिक कल्याण हेतु जरूरत पर युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए इस तरह के कार्यक्रम अनवरत करने की बात की जो हाल में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन 2023 की भी प्रमुख थीम रही थी!
विजयी छात्रों, छात्राओं व महिलाओं को फाउंडर अध्यक्ष महाकर्म फाउंडेशन, डा. डी पी भट्ट के कर कमलों द्वारा कैश एवार्ड (रु. 6000/- राशि), मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया! जी के क्विज में *अर्पित सिंह, नंदिनी कुमारी, सुधांशु सिंह, जयेश, तपिश नागर, अमर समूह; चेतन अत्रि, भूमि सिंह, संचित सिंह, दिव्यांग नागर, बादल भाटी, तारुश समूह व पावनी सोलंकी, तनिष्का, तान्या नागर, ध्रुव यादव, तुषार कुमार समूह को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर विजयी घोषित किया! लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में पूर्वी राजवंशी, खुशी भारद्वाज व निंजल भाटी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पाकर विजयश्री हासिल की! इसी प्रकार लड़कों की दौड़ प्रतियोगिता में शिवम, लवीस भाटी व लक्ष्य को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ! कु. आरोही कक्षा 4 व कु. काव्या चौधरी कक्षा 5 को श्री अनिल वशिष्ठ द्वारा प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में प्रियांस गुप्ता व अरिष्का सिंह कक्षा 3, रोहित दास कक्षा 5 व हिमांसी आरत्या कक्षा 3 को क्रमशः “संयुक्त प्रथम”, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ जिन्हें पुनः डा. भट्ट द्वारा कैश राशि के साथ मेमेंटो व सर्टिफिकेट दिया गया। बाद में इसी क्विज / निबंध/खेल प्रतियोगिताओं की कड़ी में संगीत कैटगरी के तहत 40 से अधिक बच्चों व महिला वर्ग ने बहुत सुन्दर पारंपरिक आधुनिक मिश्रित नृत्य/गानों का दोनों दिन उत्कृष्ट प्रदर्शन किया लेकिन ज्यूरी/चयन समिति बहुत मशक्कत मेहनत के बावजूद समयाभाव के कारण पुरस्कारों की घोषणा नहीं कर सकी जो जल्दी निर्णय लेंगे।
श्री अनिल वशिष्ठ द्वारा लिखित लक्ष्य सर्वोपरि नामक पुस्तक का विमोचन भी डा. भट्ट के कर कमलों द्वारा इस कार्यक्रम में संपन्न हुआ जिस पर डा. भट्ट ने उनकी पुस्तक में ब्यक्त गाँव की मूल किसानी संघर्षमय जीवन के विभिन्न पढ़ाओं की जानकारी से युवाओं को प्रोत्साहित किया जिससे वह सभी अपने अपने लक्ष्य में खरे उतर सकें। तदनंतर सभी प्रतिभागियों को भी विज्ञान भारती व महाकर्म फाउंडेशन का प्रमाण पत्र भी दिए जाने की श्रीमती रकम भाटी द्वारा घोषणा की गई। अंततः आयोजकों को प्रशस्ति-पत्र व एवार्ड देकर महाकर्म सर्वोत्तम पुरस्कार से नवाजा गया जिसमें मुख्य नाम हैं- श्रीमती रकम भाटी व प्रीति शर्मा को अध्यक्ष, महाकर्म फाउंडेशन ने संस्था की तरफ से उनके 2-3 वर्षों की उल्लेखनीय सेवा कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र व मेमेंटो से पुरस्कृत किया।
कु. अनामिका सिंह, श्रीमती अंजू रानी व श्रीमती रंजना सिंह को भी आयोजक कार्य हेतु प्रशंसा प्रमाण पत्र व मेमेंटो भेंट की गई। अतिथि अनिल वशिष्ठ ने अपने धन्यवादी भाषण में महाकर्म फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और सभी प्रतिभागियों को प्रेरणास्रोत ज्ञान दिया! डा. विनय कुमार, भौतिक विज्ञानी, रायल कमीशन सऊदी अरब ने सह प्रायोजक के तौर पर इस फंक्शन के लिए आंशिक सहयोग दिया – अंततः माँ भगवती के दिब्य भण्डारे में 250 से अधिक आम जन शामिल हुए व श्रीमती अंजू रानी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया