उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में एक राखी-वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम आयोजित हुआ
बुधवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय परिसर देहरादून द्वार अयोजित एक राखी वीर सैनिकों के नाम कार्यक्रम के अंर्तगत विश्वविद्यालय की अनेक छात्राओं द्वार ब्ण्त्ण्च्ण्थ् के वीर सैनिकों को राखी बांधी गयी। कार्यक्रम में ब्ण्त्ण्च्ण्थ् के महानिरीक्षक श्री भानु प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि परिवहन विभाग की डी0जी0एम0ओ0(वित्त) श्रीमती सरिता गुलाटी जी मुख्य अतिथि के रूप में श्री भानु प्रताप सिंह जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आभार प्रकट किया और उन्हें बताया कि भारत का प्रत्येक वीर सैनिक मातृ भूमि की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात रहता है मुक्त विश्वविद्यालय द्वार जो यह कार्यक्रम किया गया उसमें प्रतयेक वीर सैनिक को मुक्त विश्वविद्यालय की छात्रा बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांध कर उन्हें बहनों की कमी का एहसास नहीं होने दिया उन्हें वीर सैनिक एवम्ं सीआरपीएफ देहरादून सेक्टर की ओर से मुक्त विश्वविद्यालय का हृदय से आभार प्रकट किया मुख्य वक्ता के रूप में यू0सी0एफ0 प्रबन्ध निदेशक सुश्री रामेन्द्री मंद्रवाल ने कहा रक्षा बंधन का त्यौहार अखंड भारत की कल्पनाओं को लेकर मनाया जाना चाहिए।
उन्होने भारतीय संस्कृति में उदृत विभिन्न पुराणों में रक्षा सूत्र के उपनयन क्रम में राष्ट्र की विभिन्न संस्कृति को जोड़ने का कार्य किया है। अखंड भारत की कल्पना को लेकर भारत विश्व गुरु बने इसके लिए सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों की कलाई बिना राखी के ना रहे मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जो यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उसके लिए मुख्य विश्वविद्यालय के लिए बहुत बधाईयां दी गई। नरेन्द्र जगूडी जी द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना को रखा गया विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न पठ्क्रमों का विवरण दिया गया।
साथ ही समस्त जवानों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेकर अपनी शिक्षा को बढ़ाने के लिए आवाहन किया गया। परिसर के प्रभारी निदेशक सुभाष रमोला ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता एवम्ं विशिष्ट अतिथि और विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा विश्व विद्यालय समाज की परंपरा के आधार पर इस प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन करता रहता है और आगे भी निरंतर करता रहेगा।
उन्होने विशेष रूप से सीआरपीएफ एवमं् यू0सी0एफ0 सदन में समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अंजलि सेमवाल ने किया । कार्यक्रम की रुपरेखा डॉक्टर भावना डोभाल एवं कार्यक्रम के व्यवस्थापन का कार्य श्री अरविंद कोटियाल, श्री सी0बी0 पोखरियाल, श्री बृजमोहन खाती, अजय कुमार सिंह, राहुल देव, चेतन थापा, अभिषेक, के द्वारा संपादित किया गया।