
सीमांत जनपद उत्तरकाशी के गाजणा पट्टी के रातलधार सिरकालाखाल माेटर मार्ग के किमी 3 पर दाेपहर करीब 1 बजे एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाे गयी जिसमे सवार तीन युवकाे की दर्दनाक माैत हाे गयी दाेपहर करीब 1 बजे मिली स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेने की खबर मिलने पर थाना पुलिस लंबगांव मय फाेर्स घटना स्थल पर पहुंची थाना पुलिस लंबगांव द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक स्कूटी मे सवार साेहन लाल उम्र 38 वर्ष एंव माेहन लाल उम्र 40 दाेनाे पुञ फगणदास निवासी ग्राम मुखेम पट्टी उपली रमाेली प्रतापनगर एंव हर्ष लाल पुञ शांति लाल 45 वर्ष सवार थे तीनाें गाजणा पट्टी के पाेखरियालगांव से मुखेम की आेर जा रहे थे रातलधार पहुंचने से पूर्व स्कूटी अचानक रातलधार गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त हाे गयी जिसमे सवार तीनाें युवकाें की घटनास्थल पर ही दर्दनाक माैत हाे गयी थाना प्रभारी इंचार्ज लंबगांव कुंवर राम आर्य ने बताया कि स्थानीय लाेगाें से मिली जानकारी के मुताबिक तीनाें युवक मिस्ञी का कार्य करते थे आैर तीनाें काम की तलाश मे मुखेम की आेर जा रहे थे अचानक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाे गयी जिसमे तीनाें युवकाें के सिर पर गंभीर चाेटें आने से तीनाें की घटनास्थल पर ही माैत हाे गयी बताया कि तीनाें मृतकाें के शव खाई से निकाल लिये गये है मृतकाें के शव पीएम हेतु उत्तरकाशी भेजे जा रहे हैं घटना पर प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ,ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमाेला, जिला पंचायत सदस्य रेखा असवाल, भाजपा महिला माेर्चा की मंडल अध्यक्ष ममता पंवार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवी सिह पंवार, पूर्व प्रधान विजय पाेखरियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्दवीर राणा राणा ने दु:ख जताया