
उत्तरकाशी 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में मनाया जाएगा। जिस हेतु दिनांक 15 जून 2022 से 20 जून 2022 तक योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। योगाचार्य डॉक्टर दीपक भंडारी जी के नेतृत्व में योगाभ्यास कराया जा रहा है। योगाचार्य डॉक्टर दीपक भंडारी द्वारा महाविद्यालय प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं हेतु राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में प्रातः 7:00 बजे से योगाभ्यास कराया जा रहा है। महाविद्यालय की ऊर्जावान प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला का कहना है कि योग को अपने दिनचर्या में शामिल किया जाना चाहिए जिससे स्वस्थ मन के साथ स्वस्थ तन और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। वही दिनांक 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बी एड विभाग में मनाया जाना सुनिश्चित हुआ है। दिनांक 20 जून तक योग शिक्षा को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाने का प्रयत्न किया जाएगा इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ डीडी पैनूली, डॉ डी पी पांडे, डॉ नंदी गढ़िया, डॉ पी के सिंह और महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे हैं साथ में महाविद्यालय के सभी कर्मचारी वर्ग एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे हैं।