

टिहरी विधानसभा 2022 के लिए एक गीत काफी सराहा जा रहा है और महिलाओं के साथ साथ काफी चर्चा में भी है गीत को साहब सिंह सिलकोटी और अंशिका रांगड ने गाया है जिसके बोल है (दीदी उर्मिला अबकी बार यूकेडी की ल्योण सरकार)
्उरत्तराखंड क्रांति दल की प्रत्याशी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी उर्मिला महर सिलकोटी पर यह गीत उनके पति ने गाया है जो कि एक सैनिक हैं और उनका कहना है कि वे सैना मे हैं तो दूर रहकर भी वे अपनी पत्नी को सपोर्ट करके अपना धर्म निभा रहे हैं उनका मानना है कि माँ बहनों को आगे बढना चाहिए और युवाओं के लिए कुछ नया करना चाहिए, इस बार टिहरी विधानसभा मे काँटे की टक्कर होगी यदि महिला और युवाओं ने ठान लिया तो समीकरण बदल सकते हैं।