सुनील ध्यानी
देहरादून। केंद्र सरकार का तुगलगी फरमान कि इंडियन आर्मी के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निविरों की भर्ती योजना का दल घोर विरोध करता हैं | दिनाँक 20-06-2022 को दल प्रदेश स्तर पर सभी जनपदों में इसलिए योजना के विरोध में जिला मुख्यालयों के अंतर्गत प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजेगा | दल का स्पष्ट मानना हैं यह योजना नव युवकों को बर्गलित करके उनके साथ खिलवाड़ केंद्र सरकार कर रही हैं | दल का स्पष्ट मानना हैं कि पर्वतीय भागो में पूर्व में सहत्र सेना बल ( एस0 एस0 बी0) ग्रामीणों को शस्त्र ट्रेनिंग गाँव गाँव में जाकर करती थी जिसमें से कुछ युवाओं को चुनकर ग्वालदम में गौरीला ट्रेनिंग दी जाती थी, सन 1994 उत्तराखंड आंदोलन के बाद यह ट्रेनिंग बंद कर दी गयी थी, लेकिन हजारों कि संख्या में प्रशिक्षित गौरीलाओं को न राज्य सरकार व केंद्र सरकार कोई रोजगार नहीं दे पायी | जो कि लगातार सरकारी विभागों में समाहित करने तथा रोजगार पाने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार से कई बार धरने प्रदर्शन कर मांग पत्र देते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनको कोई रोजगार कोई भी सरकार उपलब्ध नहीं करा पायी, इसलिए दल का कहना हैं कि केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही हैं| दल केंद्र सरकार से मांग करती हैं कि इसलिए योजना को जनहित में अविलम्ब वाफीस लिया जाय |