देहरादून। उच्च शिक्षा निदेशालय से प्राप्त निर्देश के क्रम में श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता देहरादून में आयोजित योग सत्र में विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने सक्रिय प्रतिभाग किया। निदेशालय से 15 जून से 20 जून तक योग सत्र आयोजित करने के निर्देश प्राप्त हुए थे,इस क्रम में महाविद्यालय में
शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास किये।प्रभारी प्राचार्य डा.सुनीलकुमार ने योग और बेहतर स्वास्थ्य पर विचार रखे।राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित योग में कार्यक्रम अधिकारी डा.कुलदीप चौधरी ने सूर्यनमस्कार, ताड़ासन, भुजंगासन, शलभासन,उत्तानपादासन,भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम-विलोम एवं कपालभाति का अभ्यास कराया।योग सत्र में डा.अरविंद वर्मा,डा.नरेश चौहान, डा.आराधना भंडारी,डा.स्वाति शर्मा,रोशन लाल, विनोद जोशी,अर्जुन सिंह सहित स्वयंसेवी संगीता,महक, अर्चना,मंजिता,ईशु व अनुज राठौर आदि ने प्रतिभाग किया। प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने योग सत्र को उत्साहपूर्वक आयोजित करने पर महाविद्यालय परिवार को शुभकामनायें दी।