नई टिहरी में आज कांग्रेस जनों द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के जन्मोत्सव पर जिला अस्पताल नई टिहरी में अस्वस्थ जनों (patient) को फल वितरण किये।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा की हमने अपने प्रिय नेता का जन्मदिन सादगी के साथ मनाते हुए जिला चिकित्सालय बौरारी में मरीजों को फल वितरित कर अस्वस्थ जनों के जल्द स्वस्थ होने एवं अपने प्रिय नेता राहुल गांधी जी की दीर्घायु की कामना की ।। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शान्ति प्रसाद भट्ट,शहर अध्यक्ष श्री देवेंद्र नौडियाल, जिला पंचायत सदस्य, एडवोकेट श्री जयवीर सिंह रावत श्री जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग सहित अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।