फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय मे विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की अभिप्रेरणा से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग अभिक्रिया परिषद द्वारा योग गुरु बाबा रामदेव के विभिन्न चैनलाें मे संचालित याेगाभ्यास के आस्था, प्राणायाम और आसनों की जानकारियां प्राप्त की गयी प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश के संयोजन में आयाेजित याेगाभ्यास कार्यक्रम के दाैरान महाविधालय की सभी छाञ छाञाआें , प्राध्यापकाें तथा कर्मचारियाें ने ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से विभिन्न्न प्रकार के योग अभ्यास कर स्वस्थ जीवनशैली जीने के गुर भी सीखे
इस माैके पर गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के आयुष मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के प्रमाण पत्र प्रक्रिया के दाैरान प्राचार्य डॉ वेद प्रकाश, प्राध्यापक डॉ एस. के. पांडेय, डॉ विपिन शर्मा, डॉ विजय राणा, श्रीमती मयनी चौधरी, डॉ अमिता बिहान ने योग दिवस 2022 की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी (मानवता के लिए योग) की भावना की उन्नति के लिए स्वयं पंजीकृत होकर सभी को बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ मनवीर कंडारी, डॉ अब्दुल वहाब, कर्मचारी श्री बलबीर बिष्ट, श्री प्रदीप रावत, मकान, शोभन, लोकेश, गोवर्धन तथा छात्र-छात्राओं में पूजा, नीतीश, मधु, मयंक, गीता, ज्योति, सुमन, मनीषा, निर्मला, माैजूद थे