डा.शिवानंद नौटियाल महाविद्यालय में पृथ्वी दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी
कर्णप्रयाग : डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में भूगोल विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी । जिसमें भूगोल विषय के स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र – छात्राओं ने भाग लिया।विभाग प्रभारी डा.तौफिक अहमद ने कहा कि पृथ्वी को बचाना हम सभी का कर्तव्य है। पर्यावरण की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है।डा. आर. सी. भट्ट ने छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम “ग्रह बनाम प्लास्टिक ” रखी गयी है। हम सबका कर्तव्य है कि हम प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें तथा इसे हतोत्साहित करने के लिए हम सबको को प्रयास करना होगा। हमें प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर जूट के बैग का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए आम जनमानस में चेतना लाने का प्रयास करना होगा।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. अखिलेश कुकरेती ने छात्र एवं छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण हम सब पृथ्वी वासी की साझी सम्पदा है इसको प्रदूषण से बचाने हेतु वैश्विक स्तर पर जन आन्दोलन करना होगा तभी हम अपनी पृथ्वी व अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित रख पायेंगे। इस अवसर पर भूगोल से डा. नेहा तिवारी पाण्डेय, डा. नरेंद्र पंघाल ने भी पृथ्वी दिवस के महत्व के बारे में अपने विचाररखे। विद्यार्थियों ने स्लोगन व चार्ट के माध्यम से पृथ्वी एवं पर्यावरण को बचाने का संकल्प दोहराया।