एक पेड़ मां के नाम
पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन, मां को सम्मान देने के लिए चलाई गई मुहिम धरती मां को सम्मान देने के साथ साथ धरा पर हरियाली लाने के मकशद से शुरू किया गया यह अभियान माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा यह एक अनुकरणीय पहल है जिसे पूरे देश के लोग सामिल हो कर पौध रोपण कार्य क्रम कर रहे हैं l
इस तरह के कार्यक्रम से जहां एक ओर आपसी सहयोग की भावना पैदा हो रही है वहीं दूसरी ओर मां के प्रति सम्मान भी बड़ रहा है और साथ साथ धारती मां के प्रति सम्मान बड़ रहा है l
उक्त विचार अभियान के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी श्री ऋषि कंडवाल जी ने पौध रोपण कार्य क्रम में दिए l
एक पेड़ मां के नाम कार्य क्रम शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी rishkesh द्वारा किया गया l। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा श्री रविन्द्र सिंह राणा प्रदेश सह संयोजक श्री T P सेमवाल, dr प्रदीप त्यागी प्रदेश सायोजक,भाजपा नेता पंकज भट्ट
सह संयोजक गोविंद सिंह रावत
सह संयोजक dr बबिता रावत
बलबीर सिंह रावत चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक
और प्रजा पति नौटियाल जिला संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी rishkesh तथा अन्य शिक्षक छात्र छात्रा और अभिभावक सामिल रहे l