
विजयपाल सिंह मखलोगा
उत्तरकाशी। विगत २१ मई २०२२को दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट फतह करने के बाद गृह जनपद उत्तरकाशी पहुंचे प्रवीण राणा जी का हुआ भव्य स्वागत।ढोल नगाड़े तथा फूल मालाओं के साथ प्रवीण जी का मुख्य बाजार में नागरिकों ने भी किया स्वागत।जिला सभागार में नागरिक अभिनंदन में क्षेत्र के अनेक लोगों ने शाल तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत कर उन्हे बधाई और शुभकामनाएं दी।अनेक वक्ताओं ने उनकी इस संघर्ष भरी कामयाबी के लिए बधाई दी।इस अवसर पर जिला अधिकारी जी,सहित प्रमुख श्रीमती विनीता रावत जी,जगमोहन रावत जी,खंडूरी जी, नौबर कठेत जी,गौतम रावत ,महादेव रावत, अजीतपाल पंवार जी श्री प्रताप सिंह बिष्ट जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।श्री प्रवीण जी ने अपने इस मुकाम को हासिल करने में मदद करने वालों के आभार किया।और बी कमजोर आर्थिक पक्ष के कारण अनेक साहसिक पर्यटन में रुचि रखने वालों की मदद के लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा सरकार से सहयोग की अपील की।