उत्तरकाशी गुरुवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,उत्तरकाशी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र १५०१६ में बी एस सी तथा एम एस सी के छात्र-छात्राओं की ११ दिवसीय वर्कशाप (प्रयोगशाला) का शुभारंभ हो गया है जो दिनांक ११.६.२०२२को समाप्त होगी ।वर्कशाप का शुभारंभ करते हुए अध्ययन केन्द्र के कोर्डिनेटर डा०देवेन्द्र दत्त पैन्यूली ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सभी को नियमित रूप से वर्कशाप में भाग लेना है तथा दत्त चित्त से अध्ययन करना है ।उनकी वर्षभर की मेहनत इसमें प्रदर्शित होगी ।महाविद्यालय की प्राचार्या
प्रो०सविता गैरोला ने सभी छात्र-छात्राओं को कड़ी मेहनत करने व विषय संबंधी अपने मन के संशय को प्राध्यापकों की कक्षाओं में दूर करने हेतु निर्देशित किया ।उद्घाटन सत्र के अवसर पर प्रो०वसंतिका कश्यप विभागाध्यक्ष,जन्तु विज्ञान,डा०महेन्द्रपाल सिंह परमार विभागाध्यक्ष वनस्पतिविज्ञान ने सभी छात्र-छात्राओं को बताया कि वे समय पर कक्षाओं में आयें तथा कक्षाओं को न छोडें ।हल्द्वानी से आये उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के डा०दीप प्रकाश कोर्डिनेटर-रसायन विभाग,डा०पुष्पेश जोशी,कोर्डिनेटर,वनस्पतिविज्ञा न,डा०गौरी,कोर्डिनेटर,भौतिकविज् ञान तथा प्रवेश सहगल,कोर्डिनेटर,जंतुविज्ञान प्रयोगशालाओं के काउंसलर हैं तथा महाविद्यालय के काउंसलरों में डा० देवीप्रसाद पांडेय,विभागाध्यक्ष-रसायनविज् ञान,डा० एम पी तिवारी,डा०के०
के०विष्ट,डा०तिलकराम प्रजापति,डा०विनोद कुमार,रसायन विज्ञान विभाग के,डा०महेन्द्रपाल परमार,डा०विपिनचंद्र,डा०आराधना, डा०ऋचावधानी,डा०जयलक्ष्मी रावत,डा०संजीव,वनस्पतिविज्ञान के,प्रो०वसंतिका कश्यप,डा०आकाश मिश्र,डा०पूनम तिवारी जंतु विज्ञान विभाग के
,डा०अरविंद रावत विभागाध्यक्ष – भौतिक विज्ञान,डा०एम पी एस राणा,डा०अंजलि नौटियाल,डा०मुकेश बडोनी,भौतिकविज्ञान विभाग से वर्कशाप का कार्य संपन्न करा रहे हैं ।