ऋषिकेश। नदी में नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में डूब गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने पूरी नदी में सर्च अभियान चलाया पर युवक का पता नही चला।
सुत्रों के अनुसार होटल अलोहा के नीचे नहाते समय एक व्यक्ती का पैर फिसलने से वह गंगा में डूब गया। सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ व पुलिस की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ ढालवाला टीम के प्रभारी निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि मुनिकीरेती थाने से सूचना मिली की होटल अलोहा निम बीच नहाते हुए राहुल मिश्रा 32 वर्ष उत्तर प्रदेश डूब गया है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ का गंगा में राहुल को ढूंढने के लिए खोजबीन जारी है। समाचार लिखे जाने तक टीम की खोजबीन जारी है। जानकारी मिली है कि राहुल हरिद्वार में अपने साथियों के साथ किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था और आज ऋषिकेश घूमने आया था।