आरव नेगी ने की नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण
डी पी उनियाल गजा
विकास खंड चम्बा में ओमकारानंद शिशु निकेतन गजा के छात्र आरव नेगी ने जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है । आरव नेगी के प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर ओमकारानंद जूनियर विद्यालय के प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान, शिशु निकेतन प्रधानाचार्य आर. एस.नयाल,शिक्षक दिनेश सिंह नेगी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र को बधाई दी है, शिशु निकेतन के प्रधानाचार्य आर एस नयाल ने शुभकामनाएं देते हुए अन्य छात्रों को आरव नेगी से प्रेरणा लेने की सलाह दी है,इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत व अभिभावक की जागरूकता के लिए सभी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समस्त छात्र छात्राएं पठन पाठन में परिश्रम करने के साथ ही खेल कूद में भी रुचि रखते हुए अपने अभिभावक तथा शिक्षकों व विद्यालय का नाम रोशन करें।