उत्तराखंड
अपर जिलाधिकारी ने ग्राम बडासीग्रांट में संपादित फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया

देहरादून दिनांक 24 अप्रैल 2024, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जय भारत सिंह ने आज तहसील देहरादून के राजस्व ग्राम बडासीग्रांट में संपादित फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण अपर जिलाधिकारी प्रशासन महोदय द्वारा किया गया काश्तकार श्री ईश्वर सिंह के खेत मैं 43.30 वर्ग मीटर मैं किए प्रयोग मैं उपज 12.600 kg प्राप्त हुई। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक जगदीश राठौर, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरूण बहुगुणा,बिशन सिंह आदि उपस्थित रहे।