लंबगांव। आईसीएसई हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में ओंकर आन्नद सरस्वती निलयम हाई स्कूल मुनि-की-रेती की छात्रा अदिति ने 96,6 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्रा ने हिन्दी में 97 गणित में 100 भौतिक विज्ञान में 91 रसायन विज्ञान में 94 जीव विज्ञान में 98 कम्पयूटर और सामाजिक विज्ञान में 96 अंक प्राप्त किये हैं, उन्होंने अंग्रेजी में 93 अंक प्राप्त किये हैं। छात्रा के विद्यालय में तीसरा स्थान हासिल करने पर उनके पैतृिक गांव में खुशी की लहर है।
अदिति ने बताया कि उनके पिता सुरेंद्र सिंह रावत इंटर कॉलेज मांजफ में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता हैं, जबकी माता श्रीमती संगीता रावत राजकीय प्राथमिक विद्यालय शीशम झाड़ी मुनिकीरेती में सहायक अध्यापिका हैं। उनका बड़ा भाई श्रीयांश रावत ने हाल ही में अपनी पॉलेटेक्निक की पड़ाई पूरी की है। अदिति प्रतापनगर ब्लाक के बौंसाड़ी गांव की मूल निवासी हैं। अदिति ने बताया वह अपने नाना-नानी उमेध सिंह रावत के साथ 14 बीघा मुनिकेरेती में रहती हैं। उन्होंने परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिये रोजाना आठ से दस घंटे पड़ाई की है। उनका सपना आइएस बनने का है। वह अपने सफलता का श्रर्य अपने नाना नानी माता पिता और गुरुजनों को देती है।