नई टिहरी। 42 वर्ग किलोमीटरतक फैली एशिया के सबसे बड़े टेहरी बांध की झील में प्रताप नगर विकासखंड के मोटना गांव निवासी तिलोक सिंह ( 50) अपने दो पुत्र ऋषभ ( 18) और पारस 16) के साथ कोटी कालोनी से भल्डियाना तक 12 किलोमीटर तैराकी की झील की लहरों को चीरते हुए चार घंटे में तय कर जिले का नाम रोशन किया। ऋषभ ने कोटी कॉलोनी से भल्डियाना तक 12 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे 30 मिनट तय की। वहींपारस ने यह दूरी तीन घंटे 45 मिनट और त्रिलोक सिंह रावत ने यह दूरी चार घंटे 30 मिनट में तय की।
यह टिहरी जिले के लिए हर्ष की बात है कि मोटना गांव के रहने वाले तिलोक सिंह अपने दो बच्चों के साथ टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट पहने हुए कोटी कॉलोनी से भल्डियाना तक तैराकी करते हुए पहुंचे । जहां उत्तराखंड सरकार के पूर्व पूर्व दायित्व धारी मंत्री अतर सिंह तोमर ने इनको 1100 का चेक देकर सम्मानित किया और कहा उत्तराखंड के पहाड़ों में भी आज ऐसी प्रतिभाएं हैं.।