
उत्तरकाशी। जनपद के सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र में मन्दिर में दर्शन करने गए एक दलित युवक को पीटने के मामले पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे एक युवक प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के समक्ष मामले में ठोस कार्रवाई न होने की बात को लेकर, मंदिर पर बुलडोजर चलाने और क्षेत्र में भगदड़ मचाने और शोले बरसने की धमकी देता नजर आ रहा है। जिस पर क्षेत्र के लोग सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक द्वारा अनर्गल बयान बाजी को देखकर काफी गुस्साए हैं और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मंदिर में दर्शन करने गए दलित युवक को पीटने की घटना काफी निंदनीय है इस पर प्रशासन और पुलिस कार्य कर रही है। और यह जांच का विषय है। लेकिन उक्त युवक के अनर्गल बयान बाजी से समाज में माहौल खराब हो रहा है। इसलिए उक्त युवक के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।