गाय गोबर के दीपक बनाकर स्वरोजगार कर रहे अजय बडोला
दीपावली का पर्व आ रहा है दीपावली के दिन दीपक जलाने का महत्व है इस बार शिव नगरी उत्तर काशी मे अजय बडोला अजय गायत्री कुटीर उघोग के माधम से गाय गोबर के दीपक चरण रंगोली भी बना कर सवरोजगार किया जा रहा है
अजय बडोला ने बताया की दीपावली में लक्ष्मी पुजन के समय गाय गोबर के दीपक जलाने का महत्व है। लक्ष्मी पूजन की जगह गाय गोबर से लिपाई का महत्व है गाय गोबर में लक्ष्मी का वास है गाय गोबर के दीपक जलाने चाहिए गाय गोबर गोमूत्र को सवरोजगार से जोडने के लिए सभी सनातन प्रेमियों को गाय गोबर गोमूत्र से दैनिक उपयोग की वस्तुओ का उपयोग की आदत बनानी चाहिए।
माधव जोशी अध्यक्ष गंगा मंदिर समिति ने दीपावली के अवसर पर मणिकर्णिका घाट पर दीप दान व रंगोली बनाने के लिये गाय गोबर से बनी रंगोली व दीपक जलाने के लिए सहमत हुए है वसभी को पांच पांच दीपक गाय गोबर जलाने को कहा है प्रदुषण मुक्त दिपावली मनाने व मास शराब मुक्त दिपावली मनाओ शिव नगरी में सभी मंदिरो में विशेष दीपावली दीप दान का अयोजन किया जाता है।