
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी की एक बैठक का आयोजन जयपुर मंदिर धर्मशाला में अध्यक्ष चैन सिंह चौहान जी विश्व हिंदू परिषद की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जनपद में मठ मंदिर प्रमुख अजय प्रकाश बड़ोला को जनपद मठ मंदिर प्रमुख की घोषणा जय श्री राम नाम के साथ की व सह प्रमुख सोवेनद कलुडा ज्ञान तमांग अनिल नोटियाल अर्चना मुरारी को मठ मंदिर प्रकोष्ठ ने जनपद पदाधिकारियों की घोषणा करी चैन सिंह चौहान ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद जनपद में मन्दिरों के संरक्षण सनातन संस्कृति भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहा है व जनपद में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन हर तहसील स्तर पर किया जा रहा है इस अवसर पर अजय प्रकाश बड़ोला जिला मठ मंदिर प्रमुख ने कहा कि जनपद में पौराणिक मंदिरों का संरक्षण के लिए कार्य किया जायेगा व जन सहयोग से पोराणीक मन्दिरों तक आने वाले तीर्थयात्री को दर्शन कराने के लिए योजना बनाई जा रही है साथ ही मन्दिरों में सफाई व्यवस्था सौन्दर्य करण के लिए योजना बनाई जा रही है बैठक में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के नगर संयोजक अभिषेक नेगी राष्ट्रीय श्री राम सेवा दल के जितेन्द्र चौहान सुरज डबराल किरन पवार उषा भट्ट रविन्द्र नोटियाल दुरगेश नोटियाल
अर्चना रतुडी निर्मला डबराल सहित अन्य ने अजय प्रकाश बड़ोला को मठ मंदिर प्रमुख बनाने पर हर्ष व्यक्त किया साथ ही मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती किरण पवार दुर्गा वाहिनी नगर संयोजिका श्रीमती सरिता पडियार
सत्संग प्रमुख उषा भट्ट के नाम की घोषणा करी गई