कर्णप्रयाग(चमोली) डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग के बी.ए.चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र अजय कुमार ने राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड द्वारा आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में चमोली जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजन के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अजय कुमार ने चित्रकला में प्रतिभाग किया तथा पूरे जनपद में प्रथम स्थान हासिल किया है।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने अजय की इस सफलता पर प्रसन्नता एवं शुभकामना व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत बस उन प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान करने की है। महाविद्यालय इस ओर उन्मुख है और आने वाले समय में अनेक प्रतिभाएं निकलकर सामने आएंगी।
अजय कुमार की इस उपलब्धि से समस्त महाविद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है तथा महाविद्यालय परिवार ने अजय एवं उनके माता-पिता को शुभकामनाएं प्रेषित की है।