देहरादून पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति (पंजी०) नत्थनपुर निकट मोहकमपुर देहरादून की ओर से अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर क्षेत्र में दिनांक 21 जनवरी 2024 के अपराह्न में ‘प्रभु श्रीराम संकीर्तन शोभायात्रा’ निकाली गई। प्रभु श्रीराम संकीर्तन शोभायात्रा को डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा शोभायात्रा के सचल वाहन – खुली जीप में लगे प्रभु श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी भक्तजन श्रद्धालुओं के साथ मिलकर जय श्रीराम के उद्घोष के साथ शोभायात्रा को जय श्री राम का ध्वज लहरा कर रवाना किया तथा जय श्री राम के जयकारे लगाते एवं संकीर्तन गाते शोभायात्रा में लोगों के साथ- साथ चलते रहे।
इस शोभा यात्रा में मोहकमपुर, माजरी, विश्वनाथ पुरम, शिवनन्दा विहार, एकता विहार, जागृतिपुरम, प्रतिमायन चौक, विकास लोक, उन्नति विहार कालोनी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के समाज सेवी एवं अन्य क्षेत्रों की मातृ शक्ति, बच्चे एवं अन्य भक्तगण श्रद्धालु भी भारी संख्या में सम्मिलित हुए। प्रभु श्रीराम संकीर्तन शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तगण जयराम श्रीराम जय जय राम, मेरी झोपड़ी के भाग खुल जायेंगे आदि भजन कीर्तन गाते एवं ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते, सत्य सनातन धर्म की जय, जय श्री राम आदि जयकारे के उद्घोष एवं संकीर्तन करते चल रहे थे। इन सभी श्रद्धालुओं के चेहरों पर अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की अपार खुशी साफ झलक रही थी। यह शोभायात्रा पंचायत शिव मंदिर मोहकमपुर से प्रारम्भ होकर प्रतिमायन चौक, जागृतिपुरम, विकास लोक, उन्नति विहार रविदास मंदिर, गोदावरी कालोनी, विवेकानन्द ग्राम फेज -।।, राजेश्वरीपुरम एवं हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्धारित शोभायात्रा के परिक्रमा मार्ग से होकर पंचायती शिव मंदिर मोहकमपुर में विसर्जित हुई। शोभायात्रा में शामिल सभी भक्तगण श्रद्धालुओं को मंदिर सेवा समिति की ओर से प्रसाद वितरण एवं सूक्ष्म जलपान कराया गया। आज की शोभायात्रा को सफल बनाने में मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल सिंह वर्मा, सचिव श्री विक्रम सिंह रावत, एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य श्री विजय कुमार गुप्ता, श्री नरेश चन्द्र कुलाश्री, श्री नत्थी सिंह राणा, श्री अमन जैन, श्री उद्धव प्रसाद कण्डवाल, श्री सतीश सिंह नेगी, श्री केसर सिंह नेगी, श्रीमती आशा गैरोला, श्रीमती नन्दा मंजखोला एवं ब्यापार मण्डल के श्री राजाराम गुप्ता, श्री पन्नालाल गुप्ता आदि ने विशेष भूमिका निभाई। पंचायती शिव मंदिर सेवा समिति की ओर से शोभायात्रा में सम्मिलित सभी भक्तगण श्रृद्धालुओं का आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद किया गया।