
उत्तराखण्ड। 5 सितंबर 2022 को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन किया जायेगा ,कई वर्षो पूर्व यह संकल्प लिया था यदि आरोग्य के देव भगवान धन्वंतरि ने हमें चिकित्सक बनाकर दुनिया का सबसे श्रेष्ठ कार्य सौंपा है तो अपने चिकत्सा व्यवसाय के साथ ही समाज के वंचित वर्ग हेतु अपने एवम अपने स्वजनों के जन्म दिवस पर निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन करना चाइए इसे मैंने DSR (डॉक्टर्स सोशल रिस्पांसिबिलिटी) का नाम दिया है क्योंकि समाज में कुछ लोग ऐसे भी है जो संसाधनों के अभाव में डॉक्टरों के पास नही जा पाते इसलिए उन तक पहुंचना हम चिकित्सकों की सामाजिक एवम नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए अपने जन्मदिन एवम अपने स्वजनों के जन्मदिवस पर निशुल्क चिकत्सा शिविरों के आयोजन से अच्छा अवसर क्या हो सकता है क्योंकि “आप दवा देंगे लोग आपको दुआ देंगे” मुझे खुशी है इस मुहिम में कई चिकत्सक सम्मिलित हो चुके है।