राजनीति
उत्तरकाशी त्रस्तरीय पंचायत चुनाव की द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया हुई शांतिपूर्ण सम्पन्न , 31 जुलाई को होगी मत गणना
द्वितीय चरण में आज विकासखण्ड भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ में हुआ मतदान हुआ 75.96 प्रतिशत मतदान जिलाधिकारी, ऑब्जर्वर , सुपर जोनल मजिस्ट्रेट करते रहे निरंतर पोलिंग बूथों का निरीक्षण दोनों चरण का मतदान पूर्ण होने के बाद अब 31 जुलाई को होगी मतगणना जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान आज सुबह प्रातः 8 बजे शुरू हुआ। जनपद के तीनो विकासखंडों में मतदाताओं द्वारा सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने का उत्साह बना रहा, प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी और सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य , विकास भवन में बनाए गए चुनाव कंट्रोल रूम के साथ ही विभिन्न पोलिंग बूथों के निरीक्षण से पूरी चुनावी प्रक्रिया का जायजा लेते रहे। और द्वितीय चरण में चुनाव प्रेक्षक राकेश चंद तिवारी द्वारा भी विभिन्न पोलिंग बूथों पर निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्था का जायजा लिया गया। कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार द्वितीय चरण में भटवाड़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तीनो विकासखंडों में 75.96 प्रतिशत मतदान हुआ। भटवाड़ी विकासखण्ड में 79.58 , डुंडा विकासखण्ड में 74.84 तथा चिन्यालीसौड़ विकासखण्ड में 74.14 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। 24 जुलाई को प्रथम चरण में जिले के नौगांव, पुरोला और मोरी विकासखंडों में कुल 82.49 प्रतिशत मतदान हुआ था। द्वितीय चरण के मतदान हेतु बनाए गए सुपर जोनल मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल विकासखण्ड भटवाड़ी और डुंडा और अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र विकासखण्ड चिन्यालीसौड़ में चुनाव की व्यवस्था का निरंतर जायजा लेते रहे। द्वितीय चरण की मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी मतपेटियों को विकासखण्डवार बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा जिसकी मतगणना 31 जुलाई 2025 को की जाएगी।
