अमिताभ बच्चन ने ‘21वीं सदी के इलाहाबादी’ को सराहा
!! किताब को देर तक देखते रहे, प्रयागराज को शिद्दत से किया याद !!
प्रयागराज। बालीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी की पुस्तक ‘21वीं सदी के इलाहाबादी’ की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि यह किताब प्रयागराज के लोगों को रेखांकित करते हुए इतिहास को समेटने का काम करती है। इम्तियाज़ ग़ाज़ी के इस काम ने साबित कर दिया है इस तरह के ऐतिहासिक काम करने का सिलसिला हमेशा से इलाहाबाद से ही शुरू होता रहा है। उन्होंने ने किताब की एक प्रति पर अपने हस्ताक्षर करके श्री ग़ाज़ी को सप्रेम वापस भेजा है।
प्रयागराज के मशहूर फोटोगा्रफर कमल किशोर कमल एक आयोजन में भाग लेने के लिए मुंबई गए हुए हैं। इम्तियाज़ ग़ाज़ी ने अपनी किताब ‘21वीं सदी के इलाहाबादी’ की दो प्रतियां उन पर ‘सप्रेम भेंट’ लिखकर कमल किशोर के हाथों अमिताभ बच्चन को भिजवाया था। रविवार को कमल किशोर ने अमिताभ बच्चन के ‘जलसा’ स्थित आवास पर मुलाकात कर किताब भेंट की। अमिताभ बच्चन किताब लेकर काफी देकर उसके एक-एक पेज का देखते रहे और अपने उपर छपे आलेख को भी देखा। इसके बाद उन्होंने किताब की प्रशंसा करने के साथ ही पुराने इलाहाबाद को बड़ी शिद्दत से याद किया। कहा कि- ‘इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी ने बहुत ही ऐतिहासिक कार्य किया है। इस तरह के काम करने का अपना इतिहास इलाहाबाद शहर का रहा है। मेरे बाबूजी ने भी बहुत दिनों तक इलाहाबाद में रहकर ऐतिहासिक रचनाकर्म किया। इलाहाबाद एक जागता हुआ शहर है, वहां रहने वाले लोग बहुत ही जिन्दादिल होते हैं। वहां का संगम, आनंद भवन और अन्य चीज़ें बहुत ही आकर्षित करती हैं।
गौरतलब है कि इम्तियाज़ अहमद ग़ाज़ी की पुस्तक ‘21वीं सदी के इलाहाबादी’ में मशहूर 106 लोगों का विवरण प्रकाशित हुआ है, जिनमें अमिताभ बच्चन, मोहम्मद कैफ़, शम्सुरर्हमान फ़ारूक़ी, अमरकांत, नीलकांत, ज़ियाउल हक़, डॉ. जगन्नाथ पाठक, केशरीनाथ त्रिपाठी, न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त, न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय, रेवतीरमण सिंह, सलीम इक़बाल शेरवानी, डॉ. नरेंद्र सिंह गौर, पद्मश्री राज बवेजा, डॉ. प्रकाश खेतान, डॉ. कृष्णा मुखर्जी और डॉ. आलोक मिश्र आदि शामिल हैं।