देहरादून । उत्तरकाशी निवासी अंशुल जुबली ने अबू धाबी में यू एफ सी द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में फाइनल में जगह बनाकर उत्तराखण्ड का नाम रौशन किया है।
अंशुल जुबली, उम्र-27 सुपुत्र श्री रविंद्र सिंह जुबली और श्रीमती जगदम्बा देवी । उत्तरकाशी के रेहने वाले अंशुल ने अबू धाबी में यू एफ सी द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में उन्होंने साउथ कोरिया के क्यूंग पियो किम मार्शल आर्टिस्ट के खिलाफ खेला । अंशुल ने स्पिट निर्णय से सेमी फाइनल में जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। अंशुल पहले भारतीय नागरिक है जिन्होंने यू एफ सी में जीत हासिल की। अंशुल के पिता एक बहतरीन फुटबालर रहे है वह बाद में भारतीय सेना का हिस्सा भी रहे । जबकि अंशुल के दादाजी शिव सिंह जुबली राजकीय इटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे है।