उत्तराखंड
दिव्यांग लाेगाें से शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाने का आहवान
लंबगांव समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतापनगर क्षेत्र के राजकीय महाविधालय लंबगांव नाैघर लंबगांव मे 30 अक्टूबर काे दिव्यांग शिविर का आयाेजित किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने बताया कि महाविधालय में दिव्यांग शिविर मे मानसिक, शारीरिक, एंव अन्य सभी प्रकार के दिव्यांग लाेगाें की जांच एंव प्रमाणपत्र बनाये जायेंगे साथ ही साथ ही अपनी आंखाें की राेशनी खाे चुके बुजुर्ग लाेगाें काे चश्मा,लाठी, चलने मे असमर्थ लाेगाें काे व्हील चियर, सहित अन्य विभिन्न प्रकार के दिव्यांग लाेगाें की जांच कर आवश्यकतानुसार उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा चिन्हित किया जायेगा। उन्हाेने क्षेत्र के सभी दिव्यांग लाेगाें से शिविर में पहुंचकर इसका लाभ उठाने का आहवान किया।