उत्तराखंड
आराकोट-टिकोची-चिंवा मोटर मार्ग पूरी तरह से यातायात के लिए खोला गया
अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई पुरोला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आराकोट-टिकोची-चिंवा मोटर मार्ग गत 25 जुलाई की दोहर में यातायात हेतु खोल दिया गया था। इसी दिन सड़क खुलते ही मोल्डी गॉव तक ट्रैक्टर से खाद्यान्न भिजवाया गया था।
उन्होंने बताया कि अगले दिन 26 जुलाई को यह मार्ग स्लिप आने से कुछ समय बंद रहा था लेकिन दोपहर बाद 2.00 बजे इस सड़क को पुनः खोल दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बंद होने के संबंध में मीडिया के एक हिस्से में प्रसारित समाचार सत्य नहीं है। वस्तुस्थित यह है कि उक्त सड़क यातायात हेतु खुला है।
उप जिलाधिकारी पुरोला ने भी गत दिवस इस क्षेत्र का भ्रमण कर बताया है कि कि मोल्डी स्लिप जोन सहित चिवां तक उक्त मोटरमार्ग आवागमन हेतु खुला है।