उत्तरप्रदेश

शिक्षा और सौहार्द के क्षेत्र में कनक बिहारी ट्रस्ट अग्रणी : डॉ लीना मिश्र

लखनऊ : बालिका विद्यालय में प्रॉक्टर और गैंबल ने संगोष्ठी आयोजित कर बांटे सेनेटरी पैड और कनक बिहारी ट्रस्ट ने दिए सॉफ्ट बोर्ड, पंखे और कुर्सियां।

स्वस्थ रहेंगे, तभी तो ज्ञानार्जन कर सकेंगे और ज्ञानवान होंगे, तभी मानवता, समाज और राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे। यह बात बालिका विद्यालय में प्रॉक्टर एंड गैंबल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में डॉ लीना मिश्र, प्रधानाचार्य द्वारा कही गई जिसमें किशोरवय में बच्चियों में होने वाले हार्मोनल बदलाव के समय आवश्यक स्वच्छता और जागरूकता की विस्तार से चर्चा की जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में प्रॉक्टर और गैंबल के सौजन्य से मां बेटी स्वास्थ्य और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा 6, 7 और 8 की छात्राओं को माहवारी के समय स्वयं को स्वच्छ रखने की आवश्यकता, सावधानी और तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। यह बात सामान्य अवश्य है पर इसके परिणाम गंभीर और दूरगामी होते हैं।

असावधानी से अनेक बीमारियों और अवसाद का जन्म होता है और सावधानी बरतने से बच्चियां न कि सिर्फ शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ और प्रसन्न रहती हैं। इससे वे ज्ञानार्जन और उसके समुचित प्रदर्शन की दिशा में भी अपना मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम होती हैं। प्रॉक्टर और गैंबल ने इस अवसर पर छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए।

छात्राओं ने सोल्लास इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र और शिक्षिका मीनाक्षी गौतम उपस्थित थीं।

इस अवसर पर विद्यालय में भौतिक संसाधनों को पूरा करने हेतु श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, चौक, लखनऊ ने विद्यालय को दो सॉफ्ट बोर्ड प्रदान किए जिस पर छात्राएं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए समसामयिक विषयों पर पोस्टर लगा सकेंगी और पटल पत्रिका संपादित करेंगी।

साथ ही ट्रस्ट ने पोर्टेबल पैडेस्टल फैन जिससे उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम और अनेक आवश्यक गतिविधियां सुचारु रुप से संचालित की जा सकें तथा कुछ कुर्सियां विद्यालय को दान दीं। ट्रस्ट की मंत्री सुश्री कंचन अग्रवाल को विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने प्रबंधक महोदय श्री मनमोहन तिवारी तथा समस्त विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षिका पूनम यादव, मंजुला यादव, प्रतिभा रानी और छात्राएं उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button