सेना के एडवेंचर दल का कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में में स्वागत

भारतीय सेना के 288 मीडियम आर्टिलरी रेजीमेंट रूड़की के २० सदस्य हिमालय माउंटेन बाइकर्स एडवेंचर दल, स्वच्छ भारत अभियान, ज्वाइन इंडियन आर्मी और अग्नि स्कीम के प्रति छात्र छात्राओं को जागरूक करने और उतराखण्ड की सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर अभियान को सफल बनाने के संकल्प के साथ गंगोत्री से राजकीय कीर्ति इण्टरमीडिएट कालेज उतरकाशी आगमन पर कालेज के प्रधानाचार्य श्री विजेन्द्र सिंह राणा, एनसीसी ऑफिसर कैप्टन लोकेन्द्र पाल सिंह परमार, एस ओ प्रभाकर सेमवाल के साथ विद्यालय के सभी शिक्षकों व एनसीसी कैडेट्स और छात्रों के द्वारा एडवेंचर टीम का बड़े हर्ष के साथ स्वागत किया गया। सेना के इस 20 सदस्य एडवेंचर दल में टीम लीडर मेजर एच के सोनिक, लेफ्टिनेंट अभिजीत नायर, नायब सूबेदार रंजीत सिंह , हवलदार भंवर सिंह, हवलदार बालिस्टर कुमार सहित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के तीन कैडेट्स भी हैं । मेजर सोनिक ने छात्र छात्राओं से भारतीय सेना में जाकर राष्ट्र की सेवा करने की अपील की l
लफ्टिंनेंट कुलदीप नायर ने एनसीसी कैडेट्स से भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक, अदर रैंक सहित अग्निवीर स्कीम बारे में बताया l भारतीय सेना के इस दल द्वारा राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी और जीजीआईसी के स्वच्छ भारत , पर्यावरण जागरूकता, राष्ट्रीय एकता, नशा मुक्ति में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 एनसीसी कैडेट्स, शुभम रावत, महेश साही, आयुष बिष्ट, दिव्यांशी रावत, आकृति मखलोगा, मुस्कान, शिवम् उनियाल, राजन थनवान, वैशाली, शालिनी को सम्मानित किया l कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर कैप्टेन एल पी एस परमार द्वारा किया गया l कार्यक्रम में सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी सूबेदार मेजर महावीर सिंह राणा, विद्यालय के शिक्षक अतोल सिंह महर, कैलाशमणि गौड़, शैलेन्द्र नौटियाल, मगनेश्वर नौटियाल आदि ने योगदान दिया l