पट्टी भदूरा के आराध्य देव कोटेश्वर महादेव की पांच दिवसीय राजजात यात्रा दूसरे दिन कुडेथ से खिट्टा गांव में पहुंची

टिहरी गढ़वाल : प्रतापनगर क्षेत्र की पट्टी भदूरा के आराध्य देव कोटेश्वर महादेव की पांच दिवसीय राजजात यात्रा दूसरे दिन कुडेथ से खिट्टा गांव में पहुंची। शुक्रवार को ढोल दमाऊ एवं कोटेश्वर महादेव के निशानों की अगुवाई मे खिट्टा गांव पहुंची महादेव की राजजात यात्रा का ग्रामीणों ने फूल ,पुष्प ,पिठांई चढाकर भव्य स्वागत किया। दोपहर भोजन के पश्चात खिट्टा गांव के हित देवता प्रांगण में लाेगाें सहित कोटेश्वर महादेव के पशुवा रेबत सिह पंवार ,भैरव देवता के पश्वा पवन कलूडा ने निशानाें के साथ खूब मंडाण लगाया।
मंदिर समिति के अध्यक्ष लुद्री दत्त सेमवाल ने कहा कि शुक्रवार को महादेव के निशान एवं यात्री खिट्टा गांव में रात्रि विश्राम करेंगे तथा सुबह मंजखेत देव स्थल बागी हाेते हुये गलियाखेत पहुंचेगी लगभग 30 वर्षों बाद पुनः: आयोजित हो रही कोटेश्वर महादेव की कुडेथ राजजात याञा मे लाेग बडी संख्या में भाग लेकर यात्रा का आनंद ले रहे है तथा अपने आराध्य देव का आशीर्वाद भी प्राप्त कर रहे हैं इस अवसर क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला रावत, प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली, पंकज व्यास, शूरवीर सिह रावत, प्रताप सिह पोखरियाल, साेहन पंवार , लोक गायक नरेंद्र पंवार, प्रताप सिह पंवार, सत्येंद्र पंवार ,दिनेश पैन्यूली, शैलेंद्र पोखरियाल, मनमाेद रावत, सुभाष सिंह आदि शामिल थे।