उत्तरप्रदेशशिक्षा

उत्तरकाशी के आयुष बहुगुणा को मिली बीएचयू में डॉक्टरेट की उपाधि

बीएचयू के 103वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को 28 मेधावियों में 32 पदक बांटे गए। इसमें 20 छात्राएं और 8 पदक छात्रों को दिया गया। इसके अलावा स्नातक, स्नातकोत्तर, शोध, एमफिल और डीलिट को मिलाकर कुल 14680 विद्यार्थियों को उपाधियां भी दी गईं। इस मौके पर एग्रीकल्चर में शोध करने वाले उत्तरकाशी के आयुष बहुगुणा को भी डॉक्टरेट की उपाधि से विभूषित किया गया
समारोह में संगीत एवं मंच कला संकाय में बैचलर आफ परफार्मिंग आर्टस में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा सुश्री और मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस में भद्राप्रिया को चांसलर मेडल से नवाजा गया। मुख्य अतिथि भारत सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार प्रो. अजय कुमार सूद और विश्वविद्यालय के चांसलर न्यायमूर्ति(रि.) गिरधर मालवीय ने पदक पाने वालों को बधाई देते हुए उनहें सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सुबह करीब 10 बजे शुरू होकर डेढ़ घंटे तक चले कार्यक्रम के लिए पहले तो 27 मेधावियों को पदक देने का निर्णय लिया गया था लेकिन बाद में एक छात्रा का नाम जोड़ा गया। हालांकि 28 मेधावियों में कुल 24 ही समारोह में पदक लेने पहुंचे। बाकी चार का इंतजार होता रहा। समारोह के खत्म होने के बाद भी चारों विद्यार्थी नहीं पहुंचे। इस दौरान चांसलर मेडल पाने वाली दोनों छात्राओं को तीन-तीन पदक जबकि बाकी को एक-एक पदक दिया गया।

इनको मिला पदक

भद्रा प्रिया (मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस)- सर्वोच्च अंक पाने पर पर 3 पदक-चांसलर पदक , महाराज विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक।

सुश्री-(मास्टर आफ परफार्मिंग आर्टस)- सर्वोच्च अंक पाने पर पर 3 पदक-चांसलर पदक , महाराज विभूति नारायण सिंह स्वर्ण पदक, बीएचयू पदक।

अमन सिंह-आचार्य में बीएचयू पदक

विमलेश कुमार शुक्ला-शास्त्री में बीएचयू पदक

दक्षिता-बीएससी आनर्स जियोलॉजी में बीएचयू पदक

अनुप्रिया यादव-एमएससी बॉटनी में बीएचयू पदक

सौरभ शुक्ला-एमएससी एग्रो फारेस्टी में बीएचयू पदक

अपूर्वा प्रियदर्शिनी-बीएससी कृषि में बीएचयू पदक

वंशिका बंसल-एमएससी बायो सांख्यिकी में पदक

अनुष्का मौर्य-बीएससी नर्सिंग में बीएचयू पदक

सरिता गुप्ता-बीफार्मा आयुर्वेद में बीएचयू पदक

आयुषी शर्मा-बीडीएस में बीएचयू पदक

महाजन अर्जुन दीपक-एमडीएस में बीएचयू पदक

अमन कुमार त्रिवेदी-एमए संस्कृत में बीएचयू पदक

श्रेया शुक्ला-बीए संस्कृत में बीएचयू पदक

तन्वी बाजपेयी-एमए मनोविज्ञान में बीएचयू पदक

अभिनव यादव-बीए आनर्स जियोग्राफी में बीएचयू पदक

अद्रिका-बीकॉम आनर्स में बीएचयू पदक

योगिता बजाज-एमकॉम में बीएचयू पदक

साक्षी कादियान-एमबीए में बीएचयू पदक

पल्लवी दास-बीएड में बीएचयू पदक

शिवानी-एमए शिक्षाशास्त्र में बीएचयू पदक

जागृति मिश्रा-बीएएलएलबी आनर्स में बीएचयू पदक

मनीषा बटवाल-एलएलएम (एकवर्षीय) में बीएचयू पदक

चंदन सिंह-बीएफए अप्लायड आर्टस में बीएचूय पदक

सत्यम सिंह=एमएफए अप्लायड आर्टस में बीएचयू पदक

प्रणव कुमार त्रिपाठी-बैचलर आफ वेटेनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री में बीएचयू पदक

प्रिया नेगी-एमएससी एनवायरन्मेंटल साइंस(एनवायरमेंटल टेक्नोलॉजी) में बीएचयू पदक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button