उत्तराखंड

आयुष वीजा भारत सरकार का ऐतिहासिक कदम

देहरादून : भारत सरकार द्वारा आयुष एवं विदेशी पर्यटकों के लिए आयुष वीजा एक बहुत ही बड़ी सौगात दी है। इससे आयुष वेलनेस, पंचकर्म, योग चिकित्सा के लिए भारत आने वाले पर्यटकों को बहुत सुविधा होगी और इससे चिकित्सा पर्यटन के लिए आने वाले पर्यटकों को पर्यटन के साथ-साथ स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा तथा स्वास्थ्य लाभ करने के लिए कई दिनों तक यहां रूकने का अवसर मिलेगा। इससे भारत सरकार की “Heal in India” थीम से विदेशी पर्यटकों का औसत ठहराव बढ़ने से सभी प्रकार के व्यवसायियों की आर्थिकी भी बढ़ेगी।

भारतीय चिकित्सा परिषद, उत्तराखण्ड के अध्यक्ष डॉ० जे०एन० नौटियाल ने बताया कि इससे सर्वाधिक लाभ उत्तराखण्ड को मिलेगा। उत्तराखण्ड में भी माननीय मुख्यमंत्री एवं सचिव, आयुष द्वारा राज्य को आयुष वेलनेस हब बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, जिससे देशी-विदेशी पर्यटक स्वास्थ्य लाभ के लिए उत्तराखण्ड आयेंगे। यह पहल आयुष चिकित्सा को वैश्विक बनाने के लिए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के विजन को पूरा करने में सफल होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button