
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगा रैली निकाली गई। प्रभारी प्राचार्य डा.सुनीता के नेतृत्व और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा.सुमेर चंद के निर्देशन में महाविद्यालय परिवार ने देश भक्ति के नारे लगाते हुए आजादी के अमृत महोत्सव अभियान का शुभारंभ किया।प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़ ने अपने संदेश में कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एक बहुत बड़ा राष्ट्रीय पर्व है। इसे सभी उत्साहपूर्वक मनायेंगे। तिरंगा रैली में डा.जितेंद्र दिवाकर, डा.आराधना भंडारी,डा.स्वाति शर्मा,अंकुर शर्मा,रोशन बक्स, शफीक मौहम्मद, अर्जुन सिंह व विनोद जोशी सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।