नैनीताल| आज सोमवार को NMOPS उत्तराखंड की जिला कार्यकारिणी नैनीताल ने प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली की अध्यक्षता में आयोजित की गई, संचालन संयुक्त रूप से जिला मंत्री नैनीताल मदन बर्तवाल और जिलाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी कीर्ति ने संयुक्त रूप से किया|
इसमें आने वाले समय में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और कैसे पुरानी पेंशन बहाली हो उसके लिए विचार विमर्श किया| सितंबर माह में जिलों के अधिवेशन और सितम्बर माह में ही प्रांतीय स्तर पर स्व श्री गोविन्द बल्लभ पंत जी की जयंती पर देहरादून में एक विचार गोष्ठी और महासम्मेलन आयोजित करने का कार्यक्रम रखा गया है, इसके अलावा भविष्य में क्या रणनीति होगी उस पर विचार किया गया,सोशल मीडिया पर अधिक पकड़ रखने का आवाहन किया गया, और संगठन में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, और संगठन का विस्तार किया जाएगा।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्युली, प्रांतीय महासचिव मुकेश रतूड़ी, प्रांतीय प्रचार मंत्री हर्षवर्धन जमलोकी, प्रांतीय प्रवक्ता सूर्य सिंह पंवार, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मनोज अवस्थी , प्रांतीय कोषाध्यक्ष शांतुन शर्मा, इंजीनियर जगमोहन सिंह रावत, समीक्षा डोभाल, उर्मिला द्विवेदी , हुकुम सिंह नयाल उधमसिंहनगर, धीरेन्द्र पाठक प्रांतीय संगठन सचिव, शमशेर दिगारी, मनोज मोहन कश्मीरा, राकेश जोशी, गोपाल बिष्ट, तरूण नौगाई, प्रोफेसर सुरेश टमटा जी आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया|