उत्तराखंडपर्यटन

दयारा बुग्याल में आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल की तैयारियाँ शुरू

उत्तरकाशी| रविवार शाम दयारा पर्यटन समिति रैथल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गंगोत्री विधान सभा के माननीय विधायक सुरेश चौहान से देहरादून स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की और दयारा बुग्याल में आयोजित होने वाले बटर फेस्टिवल की अबतक की तैयारियों पर चर्चा वार्ता की,साथ ही समिति के सदस्यों ने विधायक जी से आग्रह किया कि आज सोमवार को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार श्री पुष्कर धामी जी जोकि दिल्ली यात्रा पर है के वापस आते ही मुलाकात कर उन्हें आगामी17 अगस्त को दयारा बुग्याल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने के लिए निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया जाय इस हेतु समय निर्धारित किया जाय।इससे पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी ने कुछ दिनों पूर्व विधायक जी के द्वारा दूरभाष से किए संपर्क पर सहमति जताई जा चुकी है कि मौसम के ठीक रहने पर वह हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में  जरूर पहुचेंगे।इस अवसर पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं के साथ समिति के अध्यक्ष श्री मनोज राणा,ग्राम प्रधान श्रीमती सुशीला राणा,श्री मनबीर पंवार,श्री मनबीर रावत,शैलेंद्र
राणा, सोबेंदर राणा,सुरेश रतूड़ी,महेंद्र राणा,रामचंद्र पंवार,विजय सिंह राणा,राजबीर रावत आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button