रुद्रप्रयाग। अब तक बाबा केदार के दर्शनों के लिऐ अब तक भक्तजन पैदल, डंडी-कंडी या घोड़ों पर बैठकर जाते थे लेकिन अब आने वाले समय में केदारनाथ तक रोपवे बनाने की तैयारी है इससे बाबा के दर्शन करने के लिये भक्त जनों को आसानी होगी। हालांकी इस योजना के अस्तित्व में आने के बाद स्थानिय लोगों का रोजगार भी प्रभावित होगा।
सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण के मद्देनजर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। न सिर्फ केदारनाथ, बल्कि हेमकुंड साहिबके लिए भी रोपवे की कसरत शुरू की गई है। इन रोपवे के निर्माण में निजी क्षेत्र भी रुचि दिखा सके, इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर के अनुसार केदारनाथ रोपवे के आकार लेने पर यह विश्व के सबसे लंबे रोपवे में शामिल हो जाएगा। इसकी लंबाई लगभग 11.5 किलोमीटर होगी और 25 मिनट में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक पहुंचा जा सकेगा।