उत्तराखंड

नशा नहीं इलाज दो अभियान के तहत बंद को मिला समर्थन

नशा नहीं इलाज दो अभियान के तहत कल 18 अगस्त, सोमवार को मालधन बाजार, शिक्षण संस्थान व बैंक बंद कार्यक्रम को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है तथा मालधन क्षेत्र के दुकानदारों ने भी बंद को समर्थन दिया है।

महिला एकता मंच की मालधन संयोजक विनीता टम्टा ने बताया कि प्रातः 7 बजे से ही महिलाएं बंद को सफल बनाने के लिए सड़कों पर आ जाएंगी तथा 10 बजे से मालधन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मानकों के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने व नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर जुलूस भी निकाला जाएगा।

सरस्वती जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार मालधन की जनता से स्वास्थ्य सुविधाएं छीनकर मालधन की 40 हजार आबादी के जीवन के संविधानिक अधिकार पर कुठाराघात किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

ममता ने जन संपर्क के दौरान नुक्कड सभा को संबोधित करते हुए मालधन क्षेत्र की जनता से कहा कि यदि आप चाहते हैं‌ कि जनता को मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव, आपरेशन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, बच्चों का डाक्टर व 24×7 इमरजेंसी सुविधाएं मिलें, डा. प्रशांत कौशिक व डा अर्चना का ट्रांसफर रद्द किया जाए तो सभी को 18 अगस्त के मालधन बंद का सहयोग और समर्थन करना होगा।

जन संपर्क एवं सभा कार्यक्रम में रजनी, ममता, पुष्पा, रेखा, विनीता, सरला, सोनी, कौशल्या, भगवती सरिता आदि महिलाएं शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button