
पिरान कलियर | कलियर में एक दुकान पर गोमांस बेचने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक व्यक्ति को 65 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया एसओ जहांगीर अली ने बताया कि मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कलियर में एक दुकान पर गोमांस बेचा जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने दुकान पर छापा मारा। पुलिस ने दुकान पर मौजूद एक व्यक्ति को 65 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी बरामद किए हैं। पशु चिकित्सक के अनुभव के आधार पर मांस का सेंपल लेकर लैब भेजा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शाहरुख निवासी पिरान कलियर बताया। आरोपी के खिलाफ गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।