टिहरी । बुधवार को टिहरी गढ़वाल के ग्राम अखोड़ी (घनसाली) में कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ हुआ, सबसे पहले उत्तराखंड के प्रणेता स्व. इंद्रमणी बडोनी जी की प्रतिमा पर धूप दीप प्रज्वलित कर पुष्पान्जली की गई, भारत जोड़ो यात्रा में प्रतापनगर विधायक/ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह नेगी, यात्रा प्रभारी श्री पूरन सिंह रावत, पूर्व जिलाअध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, पूर्व प्रमुख/महामंत्री श्री विजय गुनसोला , शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल, ब्लॉक अध्यक्ष श्री लक्ष्मी जोशी, एससी विभाग के जिला अध्यक्ष डा प्रकाशचंद्र, ने *स्व. इंद्रमणी बडोनी जी के सहयोगी प्रसिद्ध ढोल वादक वयोवृद्ध 89वर्षीय श्री शिवजनी जी (ढुंग गोदाधार)को माला पहनाकर सम्मानित किया गया, आदरणीय शिवजनी जी ने भारत जोड़ो यात्रा को अपना आशीर्वाद दिया और स्वयं भी आज पदयात्रा में शामिल हुए ,शिवजनी जी ने कहा” कि मुझे याद है जब मेरी ढोल की *थाप पर गणतंत्र दिवस में नेहरू जी भी नाच उठे थे, इंद्रमणि बडोनी जी और मैं अनन्य सहयोगी साथी रहे है , हमने अनेकों संघर्ष साथ किए थे मैं उन्हें आज नमन करता हूं”विधायक श्री* *विक्रम सिंह नेगी* जी ने कहा ” *आज इस पुण्य धरती पर जो उत्तराखंड के गांधी की थाती है, यहीं से हम श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में पदयात्रा कर बडोनी जी का आशिर्वाद मांग रहे है, यह संघर्ष की धरती रही है, इसी धरती पर भगवान विश्वनाथ जगदीशिला की पवित्र यात्राये प्रदेश भर में हमारे वरिष्ट नेता आदरणीय मंत्री प्रसाद नैथानी जी करते है, हमने संकल्प लिया है कि हम भारत जोड़ो यात्रा पहाड़ की चोटीऔर घाटियों से निकाल रहे है, हम चुप बैठने वाले नहीं हम इस घोटालों की सरकार को बख्सने वाले नहीं है, इन्होंने पहाड़ की बेटी अंकिता की जघन्य हत्या की है, धामी सरकार हत्या आरोपी के पिता विनोद आर्य के भारी दबाव में है,वर्तमान की सरकारों को ईश्वर सद्बुद्धि दे, देश प्रदेश में भय भ्राष्टाचार खत्म हो , मै बडोनी जी की इस पवित्र धरती से प्रदेश वासियों का आहवान करता हूं कि इस नौकरी घोटाले बाज/भष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एक जुट हों” टिहरी जिले में भारत जोड़ो यात्रा के प्रभारी वरिष्ट नेता श्री पूरन सिंह रावत ने कहा”यह सरकार* *बहन अंकिता भंडारी की जघन्य हत्या पर लीपापोती कर रही है, देश प्रदेश की जनता पूछ रही है वह वीआईपी कोन है? “इस मौके पर पूर्व प्रमुख विजय गुंनसोला और शान्ति प्रसाद भट्ट जी ने कहां कि”प्रदेश के दो दो पूर्व मुख्य्मंत्री तिरवेंद्र जी, और तीरथ जी कह चुके है, उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी चरम पर है,* विक्रम कुंवर, देवराज शाह, सोहन लाल, सूरत सिंह रावत, शंकर चन्द रमोला, विजय राणा, संदीप कुमार, नीरज रावत, उपेंद्र* सिंह माहरा, सुभम विद्वान, श्यामलाल भरपूरु, महेश रावत, पूरन सिंह बजियाला , जीवानंद चमोली, गुलाब सिंह मेहरा, विजय सिंह चौहान, पवन नेगी, भूपेंद कुंवर, उत्तम सिंह, दीपक डंगवाल (अखोड़ी), सोहन लाल, देव लाल।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.