देहरादून । एई-जेई की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक करने के आरोप में एसआईटी ने भाजपा नेता नितिन चौहान, लोकसेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव कुमार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पेपर बेच कर वसूले गए सात लाख रुपये, अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज और एडीस चेक बरामद किए हैं। मामले में भाजपा के मंगलौर ग्रामीण के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाश की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पटवारी पेपरलीक मामले में गिरफ्तार अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी को उसके सहकर्मी संजीव कुमार ने एई-जेई परीक्षा का प्रश्नपत्र सौंपा था। प्रश्नपत्र लीक करने वालों में संजीव चतुर्वेदी की पत्नी रितु, पॉलीटेक्निक शिक्षक राजपाल उसका भतीजा संजीव दुबे, भाजपा नेता संजय धारीवाल, भाजपा नेता नितिन चौहान, सुनील सैनी, मनीष कुमार शामिल थे। बीस लाख में बेचा था प्रश्नपत्र जेई एई परीक्षा का प्रश्नपत्र सबसे अधिक 20 लाख रुपये में बेचा गया था। कई से आठ की रकम बतौर एडवांस ली गई थी। बाकी रकम परीक्षा का परिणाम आने पर चुकाने की बात तय हुई थी।
संजीव चतुर्वेदी ने पत्नी की मदद से बिकवाया पेपर
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी की मदद से प्रश्नपत्र राजपाल की, दिया था। राजपाल ने अपने परिचित नितिन चौहान के साथ कई अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र बेचा था। उसके अलावा राजपाल के भतीजे संजीव दुबे के करीबी रिश्तेदार ने सुनील सैनी को इनसे मिलवाया था। आरोपी सुनील सैनी ने भी कई अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र बेचा था। एसएसपी ने बताया कि फर आरोपी संजय धारीवाल की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
गिरफ्तार आरोपी
संजीव कुमार पुत्र वेद्यनाथ भगत, निवासी मोहल्ला शिवपुरी, सहरसा बिहार, हॉल निवासी भागीर आवासीय कॉलोनी लोक सेवा आयोग कैंपस । नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी आनकी रानीपुर, सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचंद सैनी निवासी पुर्वावाला लक्सर